चार दिन के लंबे ट्रेक के बाद टीम इन तीनों चोटियों पर पहंुची और बर्फ से लदी पहाड़ियों पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान गाया। इससे पहले डोगरा स्काउट की 15 सदस्यीय टीम ने कुल्लू पोमोरी चोटी पर पहुंचे। माउंटेनेरियंग एक्सपीडशन के तहत ले. कर्नल जय प्रकाश कुमार की अुगवाई में कुल्लू पोमोरी चोटी जोकि 6553 मीटर की उंचाई पर बारा शिंगरी ग्लेशियर लाहुल स्पिति में स्थित है। इस एक्सपीडशन को 28 जुलाई 2021 को सुमदो से हरी झंडी दी गई थी।
10 अगस्त को टीम चोटी पर सफलतापूर्वक पहुंची। ये ट्रैक काफी ही चुनौतीपूर्ण और खतरों से भरा है। यह एक्सपीडशन भारत पाक 1971 यु़द्ध की गोल्डन जुबली के उपलक्ष्य पर भी थी। इस युद्ध के दौरान शहीद सैनिकों को एक श्रद्धांजलि भी थी, जिन्होंने अपने प्राण देश की सुरक्षा में न्यौछावर कर दिए थे।