वे पिकअप में सेब लादकर चौपाल से फल मंडी शिमला(Shimla) की ओर जा रहे थे। तड़के करीब 3ः00 बजे लीलुपुल में पेट्रोल पंप(Petrol Pump) के पास पिकअप गहरी खाई में लुढ़क गई। स्थानीय लोगों ने गिरने की आवाज़ सुनकर पुलिस को हादसे की सूचना दी। इस दुर्घटना में मारे गए दो सगे भाइयों की पहचान प्रताप सिंह (33) और अनूप सिंह (27) पुत्र कांशीराम निवासी गांव बागड़ा तहसील ठियोग के रूप में हुई है। वहीं घायल का नाम दीपक (15) है और वह चियोग का रहने वाला है। पिकअप(Pikup) प्रताप सिंह चला रहा था।पुलिस(Police) के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
Himachal: Shimla- खाई में गिरी सेब से भरी जीप, दो सगे भाइयों की मौत - Read Full News
By -
Thursday, August 19, 2021
0
शिमला : हिमालच प्रदेश (Himachal Pradesh) में लगातार हादसे हो रहे है। वीरवार को सेब से भरी एक पिकअप गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो सगे भाईयोंकी मौत हो गई है, जबकि एक घायल है। हादसा वीरवार को तड़के ठियोग(Theog) थाना क्षेत्र के तहत लीलुपुल के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस (Police)का दल मौके पर पहुंचा और हताहतों व घायल को खाई से निकाला गया। घायल को नाजुक हालत में आईजीएमसी रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक बोलेरो पिकअप एचपी 30ए-0292 में दो सगे भाइयों समेत 3 लोग सवार थे।