शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Govind Singh Thakur) ने विभागीय अधिकारियों से पूछा है कि अभी तक कितने स्कूल और कॉलेज भवनों के नए निर्माण और मरम्मत कार्य अधूरा है। इन निर्माण कार्यों का वर्तमान में स्टेटस (Present Status) क्या है। अगले वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनावों से पहले सरकार स्कूल और कॉलेजों के नए भवनों का उदघाटन करना चाहती है। ऐसे में अब शिक्षा विभाग को लोक निर्माण विभाग के साथ वार्ता कर निर्माण कार्यों में तेजी लाने को कहा गया है।
Himachal : Constructions Files Of Schools And College- शिक्षा मंत्री ने तलब की स्कूल-कॉलेज भवन निर्माण में देरी की फाइल: Read Full News
By -
Thursday, August 19, 2021
0
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में नए स्कूल-कॉलेज(School- College) भवन बनाने में हो रही देरी पर शिक्षा मंत्री ने कड़ा संज्ञान लिया है। शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से इस मामले को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। लोकनिर्माण विभाग की देरी से करीब 150 करोड़ (Crore) का बजट बीते पांच साल के दौरान खर्च नहीं हुआ है। चुनावी वर्ष में जा रही सरकार ने इन निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए कवायद तेज कर दी है।