राजधानी शिमला (Shimla) में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा इस बात का अनुमान जताया गया है कि प्रदेश के पांच जिलों बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर अन्य सभी जिलों में 12 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि अब प्रदेश में पहले की तरह मूसलधार बारिश नहीं होगी। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
प्रदेश में 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश हुई। शिमला जिला में पांच, कुल्लू में दो और ऊना व मंडी में एक-एक सड़क बंद होने से यातायात बाधित हुआ है। बतौर रिपोर्ट्स, प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश होने के कारण एक से चार डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट आई है।