इनके अलावा 13 छात्र आईटीआई (ITI)के संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग और सरकार के प्रवक्ता ने कोविड नियमों और सरकार की एसओपी का सख्ती से पालन करने की बात कही है। स्कूलों में कोविड नियमों(Covid Control Rules) का पालन और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की बात कही है।
Himachal Pradesh : स्कूल खुलने के बाद से अब तक 52 छात्र मिले कोरोना पाॅजिटिव - Read Full Article
By -
Monday, August 09, 2021
0
शिमला : प्रदेश सरकार (Govt Of Himachal) ने 3 अगस्त से स्कूलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए थे। स्कूल खुलने के बाद से अब तक प्रदेश में 52 छात्र कोरोना संक्रमित (Covid Positive) पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में मिले इन 52 छात्रों में 2 बिलासपुर, 9 चंबा, 5 हमीरपुर, 15 कांगड़ा, 1-1 कुल्लू और लाहौर स्पीति, 7 मंडी, 9 शिमला और 3 छात्र ऊना में कोरोनरा संक्रमित मिले हैं।