Home> World India Himachal Pradesh > Bilaspur Mandi Kullu Kangra Solan Shimla Una Chamba Kinnour Sirmour Hamirpur Lahoulspiti
Politics HRTC Haryana Roadways HP Cabinet Crime Finance Accident Business Education Lifestyle Transport Health Jobs Sports

Himachal Pradesh :अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाने पर खनन माफ‍िया ने उपप्रधान को दी जान से मारने की धमकी,मामला दर्ज

Unknown
0
 
Himachal Pradesh: विधानसभा क्षेत्र इंदौरा की गगवाल पंचायत के उपप्रधान द्वारा चक्की खड्ड में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ मीडिया के माध्यम से आवाज उठाने पर खनन माफिया ने उन्‍हें धमकी दी है। खनन माफ‍िया ने उपप्रधान का रास्ता रोककर गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकियां दी हैं।

जिसके बारे में उपप्रधान के खनन माफिया के खिलाफ डमटाल थाना में शिकायत पत्र दिया है। मामले के संबंध में थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया पंचायत गगवाल के उपप्रधान अशोक कपूर ने शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा अवैध खनन के खिलाफ हूं। 

जिसका कारण है कि अवैध खनन से हमारे क्षेत्र की भूमि बंजर हो रही है। अवैध खनन के कारण आसपास जलस्तर 200 फीट के करीब नीचे पहुंच गया है। इस संबंध में आवाज उठाने के लिए मीडिया का सहारा लिया।

उन्होंने पुलिस को बताया कि बाइक पर जा रहा था तो रास्ते में अजय पठानिया ऊर्फ मन्नू निवासी भदरोआ वहां आया और गाली गलौज की व जान से मारने की धमकी देने लगा। उसने कहा कि चक्की खड्ड में खनन के लिए जेसीबी मशीन लगाई है जो करना है कर लो।

उपप्रधान ने कहा कि इस संबंध में शिकायत पत्र एसडीएम इंदौरा, डीएसपी नूरपुर और एसपी कांगड़ा को भी भेजा है। खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पत्र में आरोप लगाया है कि खनन माफिया बिना किसी कानूनी खौफ के अवैध तौर पर खनन कर रहा है पर पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top