Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

Himachal Pradesh - Viral Video :मंडी: सरकाघाट में प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर के सामने भिड़े कांग्रेसी समर्थक- पढ़ें पूरी खबर

News Updates Network
By -
0
मंडी: प्रदेश (Pradesh) कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore) के साथ बैठने को लेकर कांग्रेस नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए. यहां तक की पूर्व मंत्री और युवा कांग्रेस (Youth Congress) समर्थक कार्यकर्ताओं में हाथापाई और धक्का-मुक्की भी हुई. काफी देर बाद प्रदेश अध्यक्ष द्वारा खुद बीच-बचाव करके मामले को शांत किया गया. कांग्रेस अध्यक्ष ने उन महत्वकांक्षी नेताओं को कड़ी फटकार लगाते हुए अनुशासनिक कार्यवाही करने की भी धमकी दे डाली. प्रदेश अध्यक्ष के सामने 3-3 नेताओं के कार्यकर्ताओं द्वारा किए इस शक्ति प्रदर्शन और हंगामे के बाद कांग्रेस की एकजुटता की कलई खोलकर रख दी है।

गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Congress President Kuldeep Rathore) का बतौर अध्यक्ष पद संभालने के बाद सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र का पहला दौरा था. इस दौरे को लेकर कामयाब बनाने के लिए मंडल कांग्रेस ने खासी तैयारी कर रखी थी. परंतु जैसे ही प्रदेशाध्यक्ष बैठक हॉल में पहुंचे और मंच पर बैठने लगे, इसी दौरान पूर्व कबीना मंत्री रंगीला राम राव के साथ सरकाघाट से कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी पवन ठाकुर एवं यूकां कार्यवाहक अध्यक्ष यदुपति ठाकुर मंच पर बैठ गए.  इसी बीच यदुपति ठाकुर के समर्थकों ने यदुपति के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी जिससे माहौल गर्म हो गया. यहां तक कि यदुपति के समर्थकों ने पूर्व ब्लाक अध्यक्ष योगराज ठाकुर से माइक छीन लिया और मंडी ज़िला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अनिल शर्मा और यूंका अध्यक्ष अखिल गुप्ता से यदुपति समर्थकों की हाथापाई हुई. इसी को लेकर कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, तभी प्रदेश  कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद माइक संभाल कर दोनों पक्षों को नारेबाजी बंद करने का आदेश दिया और उनके मंच सम्भालने बाद माहौल शांत हो पाया।

इसके बाद मंच पर किसी को भी बोलने की अनुमति प्रदान नहीं की गई. सिर्फ मंडी( Mandi) जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने मंच पर संबोधन किया. प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने इस प्रकरण पर खासा नाराजगी जाहिर करते कहा कि महत्वकांशी होना अच्छी बात है परंतु अति महत्वकांक्षी होना पतन का कारण होता है.  उन्होंने कहा कि सरकाघाट में कांग्रेस 15 साल से पिछड़ रही है और कांग्रेसी कार्यकर्ता महत्वकांशी नेताओं की बलि चढ़ रहें है. अगर ऐसे ही लड़ते रहे रहा तो 30 साल तक बाहर रहेंगे, जिसके लिए कार्यकर्ता नहीं बल्कि नेता ज़िम्मेदार होंगे.  जब तक टुकड़ों में रहेंगे तब तक हारते ही रहोगे और सत्ता में नकारा लोगों की लॉटरी (Lottery) लगती रहेगी।

अगर कांग्रेस को सत्ता में लाना है तो सभी को एक साथ चलना होगा. प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वे यहां किसी भी पार्टी नेता की ताकत देखने नहीं आये हैं अपितु सभी कार्यकर्ताओं और पदाधकारियों को एक सूत्र में बांधकर मंडी संसदीय क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयार करने आये हैं. पार्टी अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की आपसी फूट के कारण ही गत 15 वर्षों से सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का उम्मीदवार जीत रहा है. लेकिन इतना होने पर भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को समझ नहीं आ रहा है।

उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस जन एक होकर भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों को लोगों तक पहुंचाएं. उनके अनुसार भाजपा नेता नरेंद्र मोदी कांग्रेस पार्टी के नेताओं को मनमाने ढंग से प्रताड़ित कर रहे हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने चुप्पी ओढ़ रखी है. प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि पार्टी में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान और मार्गदर्शन लेना होगा तथा युवाओं का जोश भी बहुत जरूरी है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!