इस हादसे में बस ड्राइवर तो घायल(Injured) हुआ है लेकिन परिचालक पूरी तरह से सुरक्षित बताया जा रहा है। हालांकि इस घटना की वजह से बस को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। सामने आई फाइनल अपडेट के अनुसार चट्टान अभी भी बस की छत को तोड़ते हुए भीतर फंसी हुई है।
Himachal : लैंडस्लाइड होने के कारण HRTC बस पर जा गिरी चट्टान, उस दौरान चालक - परिचालक सोए थे अंदर : पढ़ें पूरी खबर
Sunday, August 01, 2021
0
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले से एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। यहां स्थित कुल्लू-छ्माहण रूट पर जाने वाली बस रात्रि ठहराव पर खड़ी थी कि अचानक पहाड़ी से चट्टाने गिरीं और पत्थर का एक बड़ा टुकडा सीधे बस के ऊपर जा गिरा। जिस वक्त यह हादसा पेश आया, उस समय बस के भीतर चालक (Driver) और परिचालक (Conductor) सोए थे।
Share to other apps