उन्होंने जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) को भ्रष्टाचार करना और झूठ बोलना सीखा दिया है। उन्होंने कहा कि सभी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से दुखी हैं लेकिन वे इस बात को खुले तौर पर नहीं बोल पा रहे, क्योंकि ये सभी पार्टी के अनुशासन के साथ बंधे हुए हैं। कौल सिंह ठाकुर से जब कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा सीएम पद को लेकर की जा रही दावेदारी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दावेदारी करने से कुछ नहीं होता, जो भी तय होगा वो पार्टी हाईकमान ही तय करेगी। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी 50 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करके सत्ता में आएगी और पार्टी ही तय करेगी कि प्रदेश(Pradesh) की बागडोर किसके हाथों में देनी है।
कौल सिंह ठाकुर ने मंडी संसदीय सीट पर उपचुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह के नाम की पैरवी की। उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह सबसे बेहतरीन प्रत्याशी साबित होंगी और दिवंग्त सीएम वीरभद्र सिंह द्वारा किए गए कार्यों का उन्हें वोट के रूप में लाभ मिलेगा। उन्होंने फिर स्पष्ट किया कि वे उपचुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं हैं लेकिन पार्टी हाईकमान आदेश करे तो फिर वे पीछे नहीं हटेंगे।