यह बस प्रातः 7ः20 पर चलेगी और शाम को 4ः10 पर आईजीएमसी(IGMC) से सोलन की ओर वापस आएगी, जिसके कारण आम जनता जो भारी परेशानियों से निजात मिलेगी। गौरतलब है कि आईजीएमसी जाने के लिए पहले शिमला बस स्टैंड जाना पड़ता था उसके बाद लक्कड़ लक्कड़ बाज़ार बाद में आईजीएमसी की बस पकड़ कर आईजीएमसी पहुंचा जाता था। इन सभी दिक्कतों से आज के बाद सिरमौर एवं सोलन के नागरिकों को निजात मिल गई है। इस अवसर पर स्वस्थ्य मंत्री डॉ राजीव सहजल व भाजपा नेता डॉ राजेश कश्यप ने कहा कि लोगो को शिमला आईजीएमसी ईलाज करवाने जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
आईजीएमसी पहुंचाने के लिए कई बसों को बदलना पड़ता था जिसको लेकर आज सीधी बस सेवा सोलन से आईजीएमसी के लिए शुरू की गई है। यह बस सुबह सोलन ओल्ड बस स्टैंड(OLD Bus Stand) से 7ः20 पर चलेगी और शाम को 4ः10 पर आईजीएमसी से सोलन की ओर वापस आएगी। उन्होंने कहा कि इस बस सेवा के शुरू होने से मरीजों व उनके तीमारदारों को काफी लाभ पहुंचेगा। वहीं लोगो ने भी इस बस सेवा के शुरू होने से ख़ुशी जाहिर की। लोगों ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि बस सेवा के शुरू होने से उनका समय और पैसा बचेगा और वह अब सीधा सोलन से आईजीएमसी हॉस्पिटल समय पर पहुंच पाएंगे।