Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

Himachal : Dharamshala- Jan Aashirwaad Yatra: कोविड नियमों पर सवाल पूछा तो भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप लगे हंसने वहीं अनुराग ठाकुर, केवल बोले-‘धन्यवाद’ : Read Full News

News Updates Network
By -
0
Anurag Thakur in Himachal Pradesh:

शिमला
: हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की पांच दिन की जन आशीर्वाद यात्रा सोमवार को संपन्न हो गई. इस दौरान चंड़ीगढ़, सोलन, शिमला, बिलासपुर, मंडी हमीरपुर लेकर ऊना तक यात्रा के दौरान जमकर कोरोना नियमों(Corona Rules) की धज्जियां उंड़ी. अनुराग के कार्यक्रमों के दौरान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग(Social Distancing) दिखी ना ही मास्क. भाजपा के तमाम नेता बिना मास्क(Without Mask) और सोशल डिस्टेंसिंग के नजर आए।

धर्मशाला में तो भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप और मंत्री सरवीण चौधरी के अलावा, अनुराग ठाकुर के चेहरे की हवाइयां उड़ गए जब उनसे कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) को लेकर सवाल पूछा गया ।

दरअसल, धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस(Press Confrence) के दौरान एक पत्रकार ने अनुराग से सवाल पूछा कि उनके कार्यक्रम के दौरान नेताओँ ने ही कोविड नियम फोलो नहीं किए तो साथ बैठे भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप और मंत्री सरवीण चौधरी बगले झांकने लगे। 

इस दौरान अनुराग(Anurag) ने भी सवाल का जवाब नहीं दिया और केवल ‘धन्यावाद’ कहकर सवाल टाल दिया. पत्रकार ने पूछा कि लोग नेताओं और आपको फोलो करते हैं, ऐसे में आप लोग ही मास्क नहीं लगाएंगे तो क्या होगा? इस पर सुरेश कश्यप जहां हंसने लगे वहीं, अनुराग ने सवाल का जवाब देना मुनासिब नहीं समझा।

पांच दिन चली यात्रा, अनुराग का शक्ति प्रदर्शन अनुराग ठाकुर ने बीते गुरुवार को चंडीगढ़ से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की. पांच दिन में उन्होंने 630 किमी का सफर किया. इस दौरान सोलन, शिमला, बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर और ऊना में उनका स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में लोग और भाजपा कार्यकर्ता उनके कार्यक्रम में पहुंचे और कार्यक्रम के जरिये अनुराग ने शक्ति प्रदर्शन भी किया. ऊना में तो मंगलवार सुबह तीन बजे उनका कार्यक्रम संपन्न हुआ।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने धर्मशाला में कहा कि धर्मशाला (Dharamshala) मेरा दूसरा घर है, जब मैं राजनीति में नहीं था, तब मेरा यहाँ ज़्यादा आना होता था. उन्होंने कहा कि ज़िला कांगड़ा और धर्मशाला का मेरे राजनीतिक सफर में बड़ा योगदान है, मेरा खेल से बहुत घेरा नाता है।

उन्होंने कहा कि नए मंत्रिमंडल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narender Modi) ने विस्तार या जिसका परिचय तक विपक्षी दल एवं कांग्रेस ने संसद में नहीं होने दिया. उन्होंने कहा जन आशीर्वाद यात्रा पूरे देश भर में चल रही है, मैं संसद बनने के बाद हिमाचल आया तो इस यात्रा की शुरुआत हमने शिमला से की, यात्रा में हज़ारों लोग को आशीर्वाद हमें मिला है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!