बरनेट के कुछ लोगों की मंशा राजनीति (Politics) करने की रही है। घेरा सड़क में तीन जगहों पर लोक निर्माण विभाग का काम चल रहा है। उससे आगे घेरा वाली सड़क पूरी तरह से वॉशआऊट हो चुकी है। खड्ड में पानी कम होने पर काम करवाया जाएगा। चड़ी-घेरा सड़क का 72.43 लाख रुपए का ऑनलाइन टैंडर 16 अगस्त को लगा दिया गया है।
सरवीण चौधरी(Sarveen Chaudhary) ने कहा कि लोग बहकावे में न आएं, सरकार पूरी संवेदनशीलता से काम कर रही है। सरवीण ने आरोप लगाया कि बरनेट के कुछ लोगों की मंशा राजनीति करने और करवाने की रहती है, उनको बताना चाहती हूं कि सिर मुंडवाने से कुछ नहीं होता, सरकार से प्यार से बात करने से काम होता है।
बरनेट-घेरा सड़क मार्ग को लेकर उन्होंने कहा कि 5 मार्च, 2015 को उन्होंने यह मामला फाेरैस्ट क्लीयरैंस (Forest Clearence) हेतु भेजा था, उनके प्रयासों से कंजरवेटर ऑफ फाेरैस्ट ने 31 जनवरी, 2016 को ज्वाइंट इंस्पैक्शन की थी। इस मामले में राजनीति करने वालों को बताना चाहती हूं कि मैं वर्ष 2015-16 से इस कार्य में लगी हुई हूं।