Himachal : Bilaspur : Covid Vaccination: दूसरी डोज लगी नहीं- जारी कर दिया वैक्सीनेशन का Certificate: Read Full News

News Updates Network
0
स्वास्थ्य विभाग का वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने का अभियान सवालों के घेरे में आ गया है। सदर विधानसभा क्षेत्र के पंजगाईं गांव के युवक को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज अभी लगी भी नहीं और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से टीकाकरण पूर्ण होने का प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। 
युवक के मोबाइल में जैसे ही यह मैसेज आया वह हैरान रह गया। 

स्थानीय निवासी अनुज शर्मा ने 5 जून को कोविड वैक्सीन की पहली डोज सीएचसी पंजगाईं में लगवाई थी। वहीं, 28 अगस्त को उसने अगले दिन दूसरी डोज लेने के लिए धार टटोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पंजीकरण करवाया। 
29 अगस्त को रविवार था। छुट्टी होने के चलते रविवार को वह वैक्सीन लगवाने नहीं गया। शाम को अनुज के फोन पर मैसेज आया कि उसे कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है और अब उसका टीकाकरण पूर्ण हो गया है।

सीएमओ बिलासपुर डॉ. प्रकाश दड़ोच ने बताया कि जिले में इस तरह का पहला मामला सामने आया है। अभी तक वैक्सीन को लेकर कोई शिकायत नहीं आई थी। 
वे इस मामले की पूरी तरह जांच करेंगे, ताकि इसके कारणों का पता लग सके। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top