युवक के मोबाइल में जैसे ही यह मैसेज आया वह हैरान रह गया।
स्थानीय निवासी अनुज शर्मा ने 5 जून को कोविड वैक्सीन की पहली डोज सीएचसी पंजगाईं में लगवाई थी। वहीं, 28 अगस्त को उसने अगले दिन दूसरी डोज लेने के लिए धार टटोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पंजीकरण करवाया।
29 अगस्त को रविवार था। छुट्टी होने के चलते रविवार को वह वैक्सीन लगवाने नहीं गया। शाम को अनुज के फोन पर मैसेज आया कि उसे कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है और अब उसका टीकाकरण पूर्ण हो गया है।
सीएमओ बिलासपुर डॉ. प्रकाश दड़ोच ने बताया कि जिले में इस तरह का पहला मामला सामने आया है। अभी तक वैक्सीन को लेकर कोई शिकायत नहीं आई थी।
वे इस मामले की पूरी तरह जांच करेंगे, ताकि इसके कारणों का पता लग सके।