बता दें कि इस वक्त प्रदेश में खुले बाजार में रिफाइंड तेल 140 से 160 रूपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, प्रदेश सरकार की तरफ से राशनकार्ड धारकों को अनुदान के बाद मौजूदा वक्त में रिफाइंड तेल 104 व 109 रूपए प्रति लीटर की दर से मुहैया कराया जा रहा है। वहीं, इन दिनों हिमाचल के बाजारों में रिफाइंड तेल के दाम 150 से 170 रूपए के बीच बिक रहा।
रिफाइंड तेल का दाम प्रति लीटर
श्रेणी, वर्तमान दाम, सितंबर से दाम, अंतर
बीपीएल व अन्य, 104, 117, 13
एपीएल, 109, 137, 28
आयकरदाता, 124, 150, 26
इस बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार में खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों का विभाग संभाल रहे मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि सस्ती दर पर तेल उपलब्ध करवाने के लिए उपदान को बढ़ाया गया है।
बीपीएल के लिए 30 रूपए प्रति लीटर और एपीएल के लिए दस रूपए प्रति लीटर उपदान दिया जा रहा। जिससे आम लोगों को कुछ राहत मिलेगी। यह उपदान पहली सितंबर से दिसंबर तक दिया जाएगा।