डॉ भीमराव अंबेडकर युवक मंडल के प्रधान मनीष कुमार ने बताया की यह कार्यक्रम 1 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा और गांव के लोगो स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा पहले दिन युवक मंडल के सभी प्रतिनिधियों व सदस्यों व गांव के युवाओं तथा युवतियों को युवक मंडल के सचिव विशाल कुमार द्वारा स्वच्छता के प्रति शपथ दिलवाई गई जिसमें की मैं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा।
हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करूंगा ,ना मैं गंदगी करूंगा और ना ही करने दूंगा सबसे पहले मैं स्वय से ,मेरे परिवार से मेरे मोहल्ले से मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूंगा ,इस मौके पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोलां के प्रधान मुनीश कुमार उप प्रधान मोहित कुमार सचिव विशाल कुमार अनमोल कुमार दिव्यांश, सोनू डोगरा करण कुमार साहिल कुमार, अर्चना ,संगीता, पुष्पलता,पलक, सनेहा, सदस्य इत्यादि मौजूद रहे। जय भीम जय भारत जय संविधान।