(Mandi) मंडी जिले की बल्ह घाटी के बग्गी क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की का बाल विवाह करवाए जाने का मामला संज्ञान में आया है। नाबालिग लड़की का विवाह जिस युवक से हुआ है वह भी 20 साल का बताया जा रहा है। लिहाजा नाबालिग और युवक को चाइल्ड लाइन मंडी की टीम बाल संरक्षण इकाई के समक्ष पेश करेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बल्ह घाटी के बग्गी क्षेत्र में 14 वर्षीय लड़की की शादी 20 साल के युवक से करवा दी गई। जब चाइल्ड लाइन मंडी की टीम को नाबालिग की शादी करवाने की सूचना मिली तो मौके पर दबिश दी गई। इस दौरान यहां पाया गया कि एक कमरे में चार बेटियां अपनी मां के साथ रह रही थी।
इनके पिता की करीब सात आठ माह पहले नहर में डूबने से मौत हो गई है। घर की आर्थिक तंगी को देखते हुए नाबालिग ने एक लड़के से शादी कर ली। लिहाज़ा पुलिस ने चारों बहनों को रेस्क्यू कर लिया है तथा युवक सहित इन चारों को जल्द ही बाल संरक्षण इकाई के समक्ष पेश किया जाएगा।