दरअसल, हुआ यबं कि हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर ने बस में बैठे विभाग के सब इंस्पेक्टर और पत्नी से टिकट मांगा. बस इस पर पति-पत्नी ने कंडक्टर की चप्पल से पिटाई कर दी. सूचना पाकर पहुंची सेक्टर-31 थाना पुलिस को कंडक्टर अनिल कुमार और एसआई ने भी शिकायत दी है. दोनों की शिकायत थाना पुलिस ने एसएसपी विडो पर मार्क होने के लिए भेज दिया हैं. शिकायत मार्क होने के बाद थाना पुलिस जांच के आधार पर कार्रवाई करेगी।
अनिल हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर के पद पर तैनात है. अंबाला से बस में एक महिला और पुरुष सवारी के तौर पर बैठ गए. थोड़ी दूर चलने पर उसने टिकट मांगते हुए पूछा कि आप दोनों कहां जाएंगे? आरोप है कि इस पर खुद को हरियाणा रोडवेज में तैनात सब इंस्पेक्टर बताकर व्यक्ति भड़क गया. रास्ते में दोनों पक्षों के बीच बहस और बयानबाजी चलती रही. जैसे ही ट्रिब्यून चौक पर बस पहुंची कि दोनों नीचे उतरे और कंडक्टर को बुलाकर चप्पल से पीटने लगे. थाना पुलिस के अनुसार मामले में एसआई ने भी कंडक्टर के खिलाफ शिकायत दी है. आरोप लगाया कि कंडक्टर ने रास्ते में काफी बदतमीजी की है. इसी वजह से उनके बीच में विवाद हुआ था।