बिलासपुर :आधी रात को शैड में अचानक लगी आग, NSG गार्ड जख्मी

News Updates Network
1 minute read
0
बिलासपुर: बरमाणा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लघट में एक निर्माणाधीन भवन के पास बनाए गए शैड में गत शनिवार आधी रात के बाद अचानक आग लग गई। हालांकि इस घटना में अधिक नुक्सान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार सुरेश नैशनल सिक्योरिटी गार्ड में इंस्पैक्टर पद पर तैनात हैं और लघट में नया मकान बना रहे हैं। निर्माण सामग्री रखने के लिए उन्होंने पास ही एक टीन का शैड भी बनाया है। गत रात डेढ़ बजे के करीब शैड में अचानक आग लग गई। उस समय सुरेश भी भीतर ही सो रहे थे।

धुआं और आग की तपिश महसूस होने पर वह तुरंत शैड से बाहर निकल गए। इस दौरान जलता हुआ तिरपाल उनके पैर पर गिर गया, जिससे वह जख्मी हो गए। उन्होंने परिवार के सदस्यों को बुलाकर आग बुझाई, साथ ही पुलिस को भी सूचित किया। सुरेश के अनुसार आग बुझाते समय मिट्टी के तेल की गंध आ रही थी। इससे साफ  जाहिर हो रहा है कि किसी ने जान-बूझकर आग लगाई थी। उधर, डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top