चंडीगढ़ के सेक्टर-35-36 लाइट प्वाइंट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में हाईकोर्ट में कार्यरत महिला की मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठी महिला का दुपट्टा चेन में आने से वह सड़क पर गिर गई। 44 वर्षीय शारदा हाईकोर्ट में कार्यरत थीं। वह शनिवार को अपने बेटे के साथ किसी काम से अटावा गई थीं। वहां से शाम को बाइक पर वापस लौट रही थीं। जब वह सेक्टर 15-16 के लाइट प्वाइंट पर पहुंची तो उनका दुपट्टा बाइक की चेन में आ गया।
गले में लिपटे दुपट्टे के कारण वह सड़क पर गिर गई। उनका सड़क पर गिरने से सिर लग गया। जब तक उनका बेटा उन्हें अस्पताल ले जाता, तब तक सिर से खून अधिक बह गया। जिस कारण उनकी मौत हो गई। सिविल अस्पताल में महिला को मृत घोषित कर दिया।