नशे की हालत में आधी रात को श्मशान में नाच रहे एक युवक को गिरफ़्तार करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार मंडी (Mandi) जिला अंतर्गत चैलचौक जंजैहली सड़क पर कोट गांव के निकट सुनसान नाले में स्थित श्मशान घाट में बीती रात भूत होने की अफवाह फैली।
रास्ते से गुजर रहे लोग श्मशान से आ रही आवाज सुनकर गाड़ी भगा ले रहे थे। पास के ही गांव के लोगों तक सूचना पहुंची तो 5 स्थनीय युवक हिम्मत जुटा कर श्मशान के नजदीक पहुंचे। उन्होंने देखा कि कुछ युवक जलती चिता के आसपास नाच रहे हैं और शराब की बोतलें भी पड़ी हैं।
हालात को समझने में पांचो युवा को देर नहीं लगी और सभी श्मसान के अंदर प्रवेश कर उन्हें पकड़ने लगे। इस दौरान दो युवक भागने में सफल हो गया और एक को इन लोगों ने पकड़ लिया।
पुलिस (Police) को मामले की सूचना दी गई। वहीं, जिस युवक को पकड़ा गया वह नाबालिग निकला। यह लड़का खुद को चलाहर गांव का निवासी बताया है। दो अन्य साथियों के बारे में उसने सही जानकारी नहीं दी है। बताया कि उसके दो साथी देवीदढ़ के रहने वाले हैं। गोहर (Gohar) थाना की पुलिस टीम मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।