सोलन (Solan) ज़िले के परवाणु में एक बड़ा हादसा होने से उस समय टल गया, जब एक हरियाणा रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर सड़क के साथ नाली में गिर गई व पहाड़ी में लगे डंगे के साथ अटक गई। जिससे 50 से अधिक सवारियों की जान बच गई।
हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) की बस (HR 68 A 9619) शिमला से चण्डीग़ढ जा रही थी। तेज रफ्तारी की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क के साथ नाली में गिर गई और पहाड़ी में लगे डंगे के साथ अटक गई।
बस में चालक परिचालक समेत 50/52 सवारियां सवार थीं। दुर्घटना में बस के चालक व परिचालक समेत आगे बैठी कुछ सवारियों को चोटे आई हैं। बस के सामने की दोनों शीशे टूट गए है। पुलिस टीम हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।