धर्मशाला: बीजेपी विधायक नेहरिया से तलाक लेगी HAS पत्नी ओशीन, कोर्ट में डाली याचिका

News Updates Network
0
कांगड़ा: 2019 बैच की एचएएस अधिकारी ओशीन शर्मा और धर्मशाला के युवा विधायक के बीच बहुचर्चित घरेलू हिंसा मामले में अब एक और नया मोड़ सामने आ गया है. ओशीन शर्मा ने अपने पति विशाल नैहरिया के खिलाफ पुलिस में जाने के बजाये अदालत का रुख करना मुनासिब समझा है. इसी के तहत आज ओशीन शर्मा ने अपने वकील मुनीश कुमार की मार्फत धर्मशाला की सीजेएम कोर्ट में तलाक की याचिका दाखिल कर दी है. गुरुवार को इस याचिका की सुनवाई के दौरान अदालत ने प्रतिवादी विशाल नैहरिया को 31 अगस्त को कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी किया है. बता दें कि ढाई माह पहले 25 अप्रैल को ही ओशीन और नेहरियां की शादी हुई थी।

काबिले गौर है कि एचएएस अधिकारी ओशीन शर्मा ने अपने पति विधायक विशाल नैहरिया के खिलाफ पहले एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन के पास जाकर लिखित शिकायत देते हुए अपने पति पर मानसिक, शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए थे. इससे पहले युवा एचएएस अधिकारी ओशीन शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने अपने पति और युवा विधायक विशाल नैहरिया पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. चूंकि मामला हाई प्रोफाइल शख्सियतों से जुड़ा था, सो इस वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और फिर ओशीन को कांगड़ा पुलिस के पास भी जाना पड़ा. जहां उन्होंने लिखित शिकायत भी दी।

हालांकि इस मामले को ज्यादा तूल न मिले इसके लिए ओशीन शर्मा ने समझदारी दिखाते हुए एफआईआर दर्ज न करने की बात कहते हुए इससे साफ इनकार कर दिया. ओशीन के मुताबिक, वे नहीं चाहतीं कि उनके पति की गिरफ्तारी हो. इसके बाद दोनों ने आपसी रजामंदी से तलाक लेने का मन बनाते हुए अदालत में जाने का फैसला किया. बता दें कि इस प्रकरण की शुरुआत 25 जून को ओशीन शर्मा के 11 मिनट के एक वीडियो से हुई थी जिसमें उनकी ओर से कई गंभीर आरोप अपने पति पर लगाए गए थे. हालात सामान्य हो जाने के बाद अब ओशीन शर्मा ने अदालत का रुख किया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top