काबिले गौर है कि एचएएस अधिकारी ओशीन शर्मा ने अपने पति विधायक विशाल नैहरिया के खिलाफ पहले एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन के पास जाकर लिखित शिकायत देते हुए अपने पति पर मानसिक, शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए थे. इससे पहले युवा एचएएस अधिकारी ओशीन शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने अपने पति और युवा विधायक विशाल नैहरिया पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. चूंकि मामला हाई प्रोफाइल शख्सियतों से जुड़ा था, सो इस वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और फिर ओशीन को कांगड़ा पुलिस के पास भी जाना पड़ा. जहां उन्होंने लिखित शिकायत भी दी।
हालांकि इस मामले को ज्यादा तूल न मिले इसके लिए ओशीन शर्मा ने समझदारी दिखाते हुए एफआईआर दर्ज न करने की बात कहते हुए इससे साफ इनकार कर दिया. ओशीन के मुताबिक, वे नहीं चाहतीं कि उनके पति की गिरफ्तारी हो. इसके बाद दोनों ने आपसी रजामंदी से तलाक लेने का मन बनाते हुए अदालत में जाने का फैसला किया. बता दें कि इस प्रकरण की शुरुआत 25 जून को ओशीन शर्मा के 11 मिनट के एक वीडियो से हुई थी जिसमें उनकी ओर से कई गंभीर आरोप अपने पति पर लगाए गए थे. हालात सामान्य हो जाने के बाद अब ओशीन शर्मा ने अदालत का रुख किया है।