नाहन : आरटीओ ने नाकाबंदी पर पकड़ी निजी बस, अवैध रूप से शिमला ले जाई जा रही थीं सवारियां - पढ़ें पूरी खबर

News Updates Network
0
नाहन: आरटीओ सोना चौहान की टीम ने देर रात जमटा के नजदीक नाकेबंदी कर एक बस को अवैध रूप से सवारियां ले जाते हुआ पकड़ा। निजी बस ऑप्रेटर द्वारा सवारियों को पांवटा से शिमला के लिए ले जाया जा रहा था। आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि पांवटा से शिमला के लिए निकली एक निजी बस को पकडऩे के लिए शाम 7 बजे नैशनल हाईवे पर जमटा के नजदीक नाकाबंदी की हुई थी।

देर रात साढ़े 10 बजे बस जैसे ही जमटा के नजदीक पहुंची तो विभाग की टीम ने बस को रोकने के लिए इशारा किया लेकिन चालक ने बस न रोक कर मौके से फरार होने की कोशिश की। इस दौरान टीम ने पीछा करते हुए 2 किलोमीटर की दूरी पर बस को पकड़ लिया।आरटीओ ने बताया कि 42 सीटर बस में करीब 70 सवारियां भरी हुई थीं। इस पर कार्रवाई करते हुए बस का जहां चालान काटा गया, वहीं एचआरटीसी की बस के माध्यम से सवारियों को गंतव्य तक पहुंचाया गया।

बस में सवार नेपाल निवासी मदन ने बताया कि उन्होंने नेपाल से शिमला तक का किराया दिया था। वह नेपाल से उत्तराखंड होते हुए पांवटा के बहराल बैरियर पर पहुंचे। वहां से हिमाचल में प्रवेश कर निजी बस में सवार हुए। आरटीओ ने बताया कि बस में कोरोना गाइडलाइन का भी उल्लंघन किया गया है। बस में सीटों समेत फर्श पर भी सवारियों को बिठाया गया था।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top