देर रात साढ़े 10 बजे बस जैसे ही जमटा के नजदीक पहुंची तो विभाग की टीम ने बस को रोकने के लिए इशारा किया लेकिन चालक ने बस न रोक कर मौके से फरार होने की कोशिश की। इस दौरान टीम ने पीछा करते हुए 2 किलोमीटर की दूरी पर बस को पकड़ लिया।आरटीओ ने बताया कि 42 सीटर बस में करीब 70 सवारियां भरी हुई थीं। इस पर कार्रवाई करते हुए बस का जहां चालान काटा गया, वहीं एचआरटीसी की बस के माध्यम से सवारियों को गंतव्य तक पहुंचाया गया।
बस में सवार नेपाल निवासी मदन ने बताया कि उन्होंने नेपाल से शिमला तक का किराया दिया था। वह नेपाल से उत्तराखंड होते हुए पांवटा के बहराल बैरियर पर पहुंचे। वहां से हिमाचल में प्रवेश कर निजी बस में सवार हुए। आरटीओ ने बताया कि बस में कोरोना गाइडलाइन का भी उल्लंघन किया गया है। बस में सीटों समेत फर्श पर भी सवारियों को बिठाया गया था।