मंडी : प्लासी में सड़क हादसा , एक व्यक्ति की मौत
Thursday, July 15, 2021
0
मंडी : घुमारवीं-सरकाघाट सुपर हाईवे पर स्थित प्लासी में सड़क हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार वीरवार को सुबह सात बजे के करीब सुपर हाईवे घुमारवीं-सरकाघाट पर प्लासी पुल के पास ट्रक (एचपी 28- 8045) व कार ( एचपी 28 ए-6070) के बीच टक्कर हो गई। ट्रक जाहू से प्लासी की ओर आ रहा था। कार घुमारवीं की ओर से जा रही थी। कार में छह लोग सवार थे जो चंडीगढ़ से आ रहे थे। सभी लोग खुड़ला पंचायत के गांव खुड़ला के रहने वाले हैं। एक व्यक्ति प्रेम सिह जिसकी आयु 60 साल की मौके पर ही मौत हो गई। पांच लोगों की गंभीर चोट को देखते हुए उन्हें हमीरपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस थाना के प्रभारी हटली उधम सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है।
Share to other apps