उल्लेखनीय है कि इस सिलसिले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गत दिन सभी डीसी व एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रैंस के माध्यम से संवाद किया था। उन्होंने इस दौरान जिला प्रशासन को पर्यटकों की भीड़ वाले क्षेत्र चिन्हित करके यहां पर अतिरिक्त निगरानी बरतने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद भी प्रदेश की इन सैरगाहों में पर्यटक पूरी तरह से कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसे देखते हुए एक बार फिर से जिला प्रशासन को अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती करने के निर्देश दिए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश : पर्यटन स्थलों में होगी अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती , सरकार ने लिया फैंसला
Sunday, July 11, 2021
0
शिमला: हिमाचल के प्रमुख पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली, धर्मशाला, अटल सुरंग रोहतांग, कसौली व डल्हौजी में पर्यटकों के भारी संख्या में आगमन को देखते हुए राज्य सरकार ने यहां पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार की तरफ से यह निर्णय केंद्रीय निर्देशों को ध्यान में रखकर लिया गया, जिसमें इन स्थानों पर पर्यटकों की तरफ से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन न करने के मामले सामने आए हैं। इन सैरगाहों में सैलानियों को बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए देखा गया है। इसके अलावा कई पर्यटक ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों से उलझते हुए भी देखे गए हैं, ऐसे में इन स्थानों पर कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन हो इसके लिए यह तैनाती की जा रही है।
Share to other apps