सुबह जब परिजनों ने महिला को आवाजें लगाईं तो उसने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, जिस पर परिजनों को शक हुआ और जब उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो महिला को फंदे से लटका हुआ पाया। परिजनों ने पुलिस चौकी नम्होल को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार महिला की शादी को अभी 3 वर्ष ही हुए हैं तथा उसका 6 माह का बच्चा भी है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
वहीं मायका पक्ष की ओर से मृतका की चाची सुमन चंदेल निवासी जांगला-गेहड़वी ने आरोप लगाया है कि उनकी भतीजी ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि उन्हें सुबह करीब 7 बजे फोन आया कि उनकी बेटी ने फंदा लगा लिया है लेकिन यह नहीं बताया कि उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि वे बार-बार अपने दामाद को फोन करते रहे लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। जब वे कंदरौर पहुंचे तो फोन उठाने वाले ने कहा कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है।
सुमन चंदेल ने बताया कि 2 दिन पूर्व उसने अपनी बहन को फोन करके बताया था कि उसे दहेज के लिए तंग किया जाता है, जिससे वह बहुत परेशान है और यदि उसे कुछ हो जाता है तो वह उसकी बच्ची को पाल ले। उन्होंने अपने दामाद पर कई संगीन आरोप लगाए हैं तथा कहा है कि उसके फोन की कॉल डिटेल निकाली जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी कि वह किस-किस से कितनी देर बातें करता रहता है। उन्होंने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। उधर, डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।