उसी के साथ एचआरटीसी की एक बस को उसका चालक आगे कर रहा था। इसी दौरान ब्रह्मदास बस की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद अड्डा प्रबंधन व अन्य लोगों ने ब्रह्मदास को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
बिलासपुर: बस स्टैंड में बस की चपेट में आने से 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, पढ़े पूरी खबर
Saturday, July 10, 2021
0
बिलासपुर : बिलासपुर बस अड्डे में शनिवार को दोपहर के समय एक व्यक्ति की बस की चपेट में आने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान ब्रह्मदास (60) निवासी कोसरियां सैक्टर बिलासपुर के रूप में हुई है। ब्रह्मदास बस अड्डे पर ही एक दुकान में काम करता था। जानकारी के अनुसार बस अड्डे पर एक निजी बस रूट पर जाने के लिए खड़ी थी।
Share to other apps