इसी दौरान अचानक पांव फिसलने के कारण वह पहाड़ी से लुढ़ककर नीचे जलाशय में जा गिरी और पानी के तेज बहाव में बह गई।महिला को गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस व डैम साइट स्टाफ को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा। पुलिस की मौजूदगी में डैम साइट कर्मचारियों ने महिला की तलाश आरंभ कर दी। कुछ ही देर में जलाशय से महिला का शव बरामद हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चम्बा अरुल कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
चम्बा: पहाड़ी से लुढ़ककर जलाशय में गिरी महिला, मौत
Saturday, July 10, 2021
0
चम्बा : जिला चम्बा के उपमंडल तीसा के तहत गांव चिल्ली में एक महिला अचानक पहाड़ी से लुढ़ककर बैरास्यूल जलाशय में जा गिरी। जलाशय में गिरने से उसकी मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान गोदमू निवासी गांव चिल्ली के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल तीसा भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस द्वारा इस घटना को लेकर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है। जानकारी के अनुसार चिल्ली गांव की गोदमू शनिवार को पहाड़ी पर घास काटने के कार्य में जुटी हुई थी।
Share to other apps