शव बाहर आने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कद दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उपमंडल अधिकारी एसडीएम सुभाष गौतम ने बताया कि लापता हुए बोट चालक का श्ज्ञव मिल गया है और पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
बिलासपुर: गोविंद सागर झील में डूबे बोट चालक का शव 10 दिन बाद मिला
Saturday, July 10, 2021
0
बिलासपुर: भाखड़ा डैम में गोविंद सागर झील में तूफान की चपेट में आने के बाद लापता हुए बोट चालक का शव आखिरकार मिल ही गया। करीब 10 दिनों की मेहनत के बाद चालक का शव बरामद हो सका है। हादसे के करीब 10 दिनों के बाद आज अपने आप चालक प्रदीप पुत्र जगदीश की का शव बाहर आ गया।
Share to other apps