ऊना : पुलिस की गिरफ्त से भागा चिट्टे का आरोपी , पुलिस की हुई किरकिरी

News Updates Network
0
ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में पुलिस 19 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया था, लेकिन गिरफ्तारी से कुछ ही घंटों बाद एक आरोपी के फरार हो गया और पुलिस की किरकिरी हो गई है. दरअसल, ऊना पुलिस की टीम ने पेखुवेला गांव में 18.91 ग्राम चिट्टे के साथ पंजाब के दो युवकों को गिरफ्तार किया था, लेकिन जब पुलिस टीम दोनों आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लेकर गई तो उसमें से एक आरोपी पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस टीम ने फरार हुए युवक को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर तलाश शुरू कर दी है।

सदर थाना ऊना के तहत पेखूवेला में चिट्टे के साथ पकड़े गए पंजाब के दो युवकों में से एक पुलिस की गिरफ्त से फरार हुआ है. क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में आरोपियों का मेडिकल करवाने के लिए लेकर पहुंची पुलिस को चकमा देकर एक आरोपी भगाने में सफल रहा. आरोपी की पहचान सन्नी निवासी होशियापुर के रूप में हुई, जिसकी तलाश के लिए तुरंत ही जगह-जगह नाकेबंदी भी कर दी है।

जानकारी के मुताबिक गत शाम ऊना पुलिस ने पेखूवेला के समीप नाकेबंदी की हुई थी. इस दौरान पुलिस ने संतोषगढ़ से ऊना की ओर आ रहे बाइक सवार दो युवकों को रोका और तलाशी ली. तलाशी के दौरान युवकों के पास से 18.91 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है. पूछताछ करने पर युवकों की पहचान बहादुर सिंह व सन्नी कुमार निवासी होशियापुर, पंजाब के रूप में हुई. दोनों आरोपियों का मेडिकल करवाने के लिए देर रात पुलिस क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंची, जहां पर पुलिस को चकमा देकर सन्नी भागने में सफल रहा. आरोपी के भागने के बाद पुलिस के हाथ-पांव फुल गए और धरपकड़ की तलाश तेज कर दी।

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने चिट्टे के आरोप में पंजाब के दो युवकों को पेखूवेला के समीप से काबू किया था. इनमें से एक आरोपी क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में मेडिकल के दौरान फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस काम कर रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top