बता दें कि भारत देश की आजादी के बाद तत्कालीन सोवियत संघ ने भारत को आगे बड़ने में हर तरह की सहायता प्रदान की थी और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु के सोवियत संघ के साथ घनिष्ट संबंध थे, जो आज भी बरकरार है। इसी दौर में प्रदेश में कुल्लू जिला स्थित नग्गर में महान रूसी चित्रकार निकोलस रोरिक भी रहते थे, जहां पंडित नेहरु कई बार आया करते थे। रौरिक के निधन के बाद उनके नग्गर स्थित आवास को संग्राहलय बनाया गया था। इसकी स्थापना में वीरभद्र सिंह का अहम योगदान रहा, जिस कारण आज भी रशिया की सरकार उन्हें याद कर रही है।
हिमाचल : वीरभद्र सिंह के निधन पर रूस ने भी जताया शोक
Wednesday, July 14, 2021
0
Share to other apps