डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोलां के प्रधान मुनीश कुमार ने बताया कि हमे जरूरत के अनुसार ही जल का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि आने वाली पीढ़ी के लिए जल की समस्या को दूर किया जा सके क्योंकि पानी की समस्या एक गंभीर समस्या बन चुकी है और जल स्रोत भी सूख रहे है।
इसलिए हमारी सभी लोगो से अपील है की सभी लोगो को जल बचाने के प्रति अपना सहयोग देना चाहिए और बारिश के पानी का संरक्षण करना चाहिए।तथा भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कैच द रेन कार्यक्रमों मे भाग लेना चाहिए इस मौके पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोलां के प्रधान मुनीश कुमार उप प्रधान मोहित कुमार सचिव विशाल कुमार अनमोल कुमार करण कौंडल सोनू डोगरा करण कुमार साहिल कुमार सदस्य इत्यादि मौजूद रहे।