बता दें कि अगर प्रदेश सरकार ने महंगाई भत्ता संशोधित वेतनमान के तहत जारी किया तो 11 फीसद और यदि बिना संशोधन के जारी किया तो 20 फीसद मिलेगा। वेतनमान संशोधित होने पर महंगाई भत्ता किसी भी कर्मचारी के बेसिक वेतन का हिस्सा बन जाएगा। महंगाई भत्ते को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से शीघ्र ही औपचारिक घोषणा की जाएगी। डीए जारी करने का मामला प्रदेश मंत्रिमंडल की आगामी बैठक में जाएगा।
डीए की स्थिति
पहली जनवरी, 2020 को चार फीसद, पहली जुलाई, 2020 को तीन फीसद और पहली जनवरी, 2021 को चार फीसद रहेगा। अभी केंद्र सरकार ने इस वर्ष जुलाई के लिए डीए देने की घोषणा नहीं की। केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के चलते महंगाई भत्ता जून 2021 तक फ्रीज कर दिया था।
केंद्रीय कर्मचारियों को कितना लाभ
प्रदेश में करीब 30 हजार केंद्रीय कर्मचारी हैं और इन कर्मचारियों को डीए रिलीज होने से मासिक दो से 22 हजार रुपये का वित्तीय लाभ प्राप्त होगा। जिन आइएएस अफसर की बेसिक पे दो लाख रुपये है वे सर्वाधिक लाभांवित होंगे।
प्रदेश के कर्मचारी कितने फायदे में
प्रदेश में 1।91 लाख सरकारी कर्मचारी सीधे तौर पर महंगाई भत्ते से लाभान्वित होंगे। यहां पर भी चुतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 2 हजार, लिपिक वर्ग को तीन हजार, शिक्षक वर्ग को अधिकतम चार हजार रुपये और वरिष्ठ अधिकारियों को मासिक 15 हजार रुपये का फायदा होगा।