बिलासपुर : बरमाणा में चार युवकों से चिट्टा बरामद , गिरफ्तार

News Updates Network
1 minute read
0
बिलासपुर : बरमाणा पुलिस ने मनाली-चंडीगढ एनएच पर घागस की तरफ से आ रही एक कार से 24 ग्राम चिटटा बरामद किया है। पुलिस ने कार सवार 4 युवकों को हिरासत में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बरमाणा पुलिस की टीम मनाली-चंडीगढ एनएच पर बरमाणा के पास नियमित रूप से गश्त कर रही थीे। इस दौरान घागस से बरमाणा की तरफ आ रही एक कार (HP 31B-7572) को जांच के लिए रोका गया, जिसमें चार युवक सवार थे।

पुलिस कर्मचारियों द्वारा कार के दस्तावेज मांगने पर चालक ने जैसे ही सीट के पीछे से दस्तावेज वाला बैग निकाला तो उसके साथ 2 पुड़ियां भी निकल कर नीचे गिर गईं। पुलिस ने शक के आधार पर जब उन पुड़ियाें चैक किया तो उनमें 24 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने योगेश ठाकुर निवासी बनवाड डाकघर मलोह, अमन निवासी खुराहल, तनु कुमार निवासी सेरी कोठी व अतुल कुमार निवासी सलापड़ तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के खिलाफ एनडीपीएच एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी दिवाकर शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top