शिमला: आज राज्यपाल बंडारू दतात्रेय को हिमाचल सरकार देगी विदाई, अब होंगे हरियाणा के राज्यपाल
Sunday, July 11, 2021
0
शिमला : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के सम्मान में राज्य सरकार की तरफ से रविवार को विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा। होटल पीटरहॉफ में सरकार की तरफ से किए जाने वाले इस आयोजन में सरकार बंडारू दत्तात्रेय की सेवाओं को याद करेगी और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया जाएगा। सरकार की तरफ से उनके लिए भोज का आयोजन भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है तथा उनके 15 जुलाई को वहां पर राजभवन में शपथ ग्रहण करने की संभावना है। उनकी हिमाचल प्रदेश राजभवन से सोमवार 12 जुलाई को विदाई होगी और इसी दिन हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर शिमला पहुंचेंगे। अर्लेकर का 13 जुलाई को हिमाचल प्रदेश राजभवन में 28वें राज्यपाल के रूप में शपथ लेने का कार्यक्रम है।
Share to other apps