युवक की पहचान अश्वनी कुमार (21 वर्ष) पुत्र राम लोक गांव आशा मझारी डाकघर जुखाला तहसील श्री नैना देवी जी के रूप में हुई है। युवक के छलांग लगाते ही स्थनीय लोगों ने देख लिया और लोगों की तत्परता की वजह से युवक की जान बच गई।
स्थानीय लोगों ने युवक को तुरंत बाहर निकाला और इलाज हेतु बिलासपुर के अस्पताल ले गए। जहां इसका उपचार चल रहा है। युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
युवक आईटीआई में पढ़ता है और सेना भर्ती के लिए कोचिंग ले रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पता करने की कोशिश की जा रही है कि युवक ने छलांग क्यों लगाई।