Bilaspur : चारपाई पर महिला को उठाने का एक और वीडियो हुआ वायरल : Read Full Article

News Updates Network
0
बिलासपुर : शहर (City Bilaspur) के साथ लगा गांव है ओयल, लेकिन सड़क सुविधा ना होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस गांव की महिला को चारपाई के ऊपर घर तक पहुंचाने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media)  पर वायरल हो रहा है। इस महिला ने बच्चे को जन्म दिया है और घर तक पहुंचाते पहुंचाते परिजनों का पसीना छूट गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गांव में लगभग 25-30 घर ऐसे हैं जहां पर सड़क सुविधा से वंचित है। 

हालांकि एक छोटा रास्ता है लेकिन वहां से बीमार या आपात काल में मरीज को हॉस्पिटल ले जाना और वापस घर लाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। कई बार तो उठाने वालों को भी चोट लग जाती है। इस मुद्दे पर पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि इससे गांव के लिए सड़क निर्माण के लिए विधायक ने फंड उपलब्ध करवाया है। लेकिन स्थानीय लोगों की जगह होने के कारण एनओसी लेने में मुश्किल हो रही है लेकिन उन्होंने आश्वासन दिलाया कि स्थानीय लोगों से बातचीत करके शीघ्र सड़क सुविधा से इस गांव को जोड़ा जाएगा ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।   l

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top