जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के जोगिंद्रनगर इलाके का यह मामला है. आरोपी के खिलाफ भांदस की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट की धारा-4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
नाबालिग की माता ने पुलिस थाना में दर्ज ब्यान में कहा कि रिश्तेदारी में 67 वर्षीय व्यक्ति ने उसकी 11 वर्षीय बेटी को बहला फुसला कर अपने पास बुला कर उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने पीडित नाबालिगा की माता के ब्यान पर आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. मामले की पुष्टि करते हुये डीएसपी पधर लोकेश नेगी ने कहा कि नाबालिगा से गलत काम करने का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को पुलिस ने आरोपी के विरुध भांदस की धारा 376 तथा पोस्को एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एसआई पवन कुमार अपने दल के साथ मामले की जांच कर रहे है।