कुल्लू : वन विभाग पार्वती मंडल की टीम ने भुंतर-मणिकर्ण सड़क पर स्थित चीला मोड़ के पास देवदार के 40 स्लीपरों से भरी पिकअप पकड़ी है। टीम ने मंगलवार देर रात चीला मोड़ के पास नाका लगाया था। रात के करीब 2 बजे एक सफेद रंग की पिकअप (एचपी66-4649) जरी से भुंतर की ओर आ रही थी। गाड़ी नाके पर पहुंची तो टीम ने चालक को रुकने का इशारा किया। जीप रुकने के बाद गाड़ी की तलाशी ली तो पिकअप के डाले को तिरपाल से ढका गया था। वन विभाग की टीम ने तिरपाल हटाया तो देवदार की लकड़ी मिली। वहीं टीम ने जीप में सवार 3 लोगों को पकड़ा है।
नाके के दौरान आर ओ जरी मोहर सिंह, बीओ धारा लोत राम, वन रक्षक तन्मय अवस्थी, वन रक्षक दिग्विजय सिंह,वन रक्षक संजय ठाकुर, मान चंद मौजूद रहे। पकड़ी गई लकड़ी की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। डीएफओ पार्वती ऐश्वर्या राज ने बताया कि वन विभाग ने जंगलों में गश्त बढ़ा दी है। उसके अलावा सड़कों पर भी नाके लगा रहे हैं। मंगलवार रात को भुंतर-मणिकर्ण रोड़ पर वन विभाग की टीम ने नाके लगा रखे थे। नाके के दौरान टीम ने 40 देवदार की सहित 3 लोगों को पकड़ा है। उन्होंने कहा कि लकड़ी किस जंगल से लाई गई है इसकी छानबीन जारी है।
मणिकर्ण : वन विभाग की कार्यवाही , देवदार के 40 स्लीपर बरामद
Wednesday, July 14, 2021
0
Share to other apps