नेरवा: ढांक गिरने से दो की मौत
Thursday, June 17, 2021
0
नेरवा : तहसील नेरवा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गढ़ा के ग्रामीण कनाहल-बजाथल मार्ग पर कुछ लोग अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। लेकिन इन्हें क्या पता था कि नियति इनके साथ किस तरह का खेल खेलेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सतकाडली नामक स्थान पर अचानक ढांक गिरने और स्लाइड आ जाने से अफरा तफरी का माहौल पैदा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 46 वर्षीय कमला देवी और 80 वर्षीय शुक्री देवी ग्राम बावड़ा शामिल है। इसके साथ ही घायलों में बेलीराम शर्मा, पितांबर, सीमा, अतरु देवी और रमेश चंद शामिल है। बता दें कि बेलीराम शर्मा को छोड़कर अन्य सभी एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से घायलों और मृतकों को सिविल हॉस्पिटल नेरवा पहुंचाया गया जहां प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 10-10 हजार और घायलों को पांच-पांच हजार की फौरी राहत प्रदान कर इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला रेफर कर दिया गया है। अचानक हुए हादसे पर ग्राम पंचायत गढ़ा प्रधान, उपप्रधान और ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
Share to other apps