कांगड़ा :26-06-2021 शाम और 27-06-2021 को एक बहुत ही संवेदनशील मामला हुआ, गांव पीओ बड़ी बतराहन तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश जहां बीडीसी के घर के पास पेड़ों का अवैध कटान किया जा रहा है ।
पंचायत प्रधान को बिना सूचना दिए । बीडीसी के घर के पास पेड़ों के अवैध कटान को अंजाम दिया जा रहा है । इसलिए लोगों ने संदेह जताया है कि वह इस मामले में शामिल हो सकते हैं।
साथ ही संबंधित प्रधान के साथ चर्चा किए गए मामलों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी और इस संबंध में उन्होंने पुष्टि की कि मामला तुरंत संबंधित विभाग को भेजा गया था लेकिन फिर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई।
कई बार वन विभाग को फोन करना पड़ा लेकिन फिर भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व डीसी कांगड़ा को दी गई है । अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।
कृपया दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और अधिनियम के अनुसार कानूनी कार्रवाई करें।