कांगड़ा : जिला कांगड़ा में इंदौरा थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत इंदपुर के जंगल में एक व्यक्ति का पेड़ पर लटका हुआ शव मिला है। जिसकी पहचान गांव इंदपुर वार्ड नम्बर सात जलाकडी मोहल्ला वासी दीवान चंद पुत्र दुर्गा दास उम्र 70 के रूप में की गई है। दीवान कल शाम से ही घर से गायब था। आज सुवह जंगल मे गांववासी नरेम लाल ने जंगल में पेड़ पर लटका एक शव देखा तो पंचायत को सूचित किया।
गांव के उप प्रधान अजय गुलेरिया ने पुलिस को सूचित किया तो मौका पर इंदौरा पुलिस टीम सब इंसपेक्टर रविन्द्र सिंह व हवलदार अनन्त शर्मा व रणजीत सिंह, परस राम मौके पर पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर के साक्ष्य जुटाए व लोगों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु नूरपुर हस्पताल भेजा है। बताया जा रहा है कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी तथा पहले भी वो कभी कभार घर से गायब हो जाता था। मृतक के पांच बेटियां व एक बेटा सभी विवाहित है तथा इसकी पत्नी भी 35 वर्ष पहले गुजर चुकी है। थाना प्रभारी इंदौरा सुरेंद्र धीमान ने मामले की पुष्टी करते हुए बताया कि दण्ड प्रक्रिय सहिंता 174 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
कांगड़ा: घर से लापता था व्यक्ति , पेड़ से लटका मिला शव
Friday, June 25, 2021
0
Share to other apps