शिमला: जिला परिषद की बैठक में कांग्रेस और माकपा ने किया हंगामा , जानें क्या है पूरा मामला
Tuesday, June 29, 2021
0
शिमला : जिला परिषद शिमला की आज हुई बैठक में कांग्रेस व माकपा सदस्यों ने किसानों-बागवानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर खूब हंगामा किया। ग्रामीणों को बेमौसमी बर्फबारी व ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर सरकार की ओर से कोई राहत न दिए जाने और सेब कार्टन के बढ़े दामों को नियंत्रित न करने के मुद्दे पर बैठक से वॉकआउट किया। शिमला जिला के विभिन्न विकासात्मक कार्यों और बजट को लेकर आज जिला परिषद की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें कुछ सदस्यों द्वारा किसानों-बागवानों के नुकसान का मुद्दा उठाया गया और सरकार की ओर कोई राहत या मुआवजा न दिए जाने पर रोष जताया गया। पहले तो सदस्यों ने बैठक में ही नारेबाजी और बाद में वॉकआउट ही कर दिया गया। जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेटका ने बताया कि किसानों व बागवानों को उनके नुकसान को कुछ भी मुआवजा नहीं दिया गया। यही नहीं आने वाले सेब सीजन को लेकर भी पर्याप्त तैयारी नहीं है।
Share to other apps