हिमाचल प्रदेश :14 तारीख से चलेगी एचआरटीसी , कैबिनेट में फैंसला
Friday, June 11, 2021
0
शिमला : हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कोविड-19 के मामले घटने के बाद कोरोना कफ्र्यू में कई रियायतें देने पर चर्चा की गई। जैसा कि उम्मीद थी कि कोरोना कर्फ्यू में सरकार द्वारा राहत प्रदान की जाएगी, उसी तरह का फैसला कैबिनेट में लिया गया है। कैबिनेट ने फैसला लिया कि सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक आठ घंटे कोरोना कर्फ्यू में ढील रहेगी। इस दौरान सभी दुकानें खुली रहेंगी। वहीं प्रदेश में 14 जून से बसे चलेंगी। इसके लिए कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। प्रदेश के भीतर 50 फीसदी क्षमता के साथ बस सेवा शुरू की जाएगी। बाहरी राज्यों के लिए अभी बस सेवाएं शुरू नहीं होंगी।
Share to other apps