चुराह :आज 30 मई 2021 को महाराज विक्रमादित्य सिंह जी के द्वारा मिले दिशा निर्देशों के अनुसार चुराह विधानसभा को सैनिटाइज करने का कार्य छठे दिन भी जारी रहा। आज ग्राम पंचायत तीसा 2 में आने वाले गांव कुलून्डा, जुन्हूं और बंजली को सैनिटाइज किया गया। पूरी विधानसभा से लाइन पर आ रही कॉल पर भी लगातार सहायता सामग्री पहुंचाई जा रही है। सैनिटाइजेशन के साथ-साथ लोगों में मास्क तथा हैंड सैनिटाइजर भी वितरित किए गए। कल ग्राम पंचायत नेरा को सैनिटाइज किया जाएगा और साथ ही राहत सामग्री भी वित्रित की जाएगी। आज की इस प्रक्रिया में मेरे साथ याकूब मोहम्मद, हनीफ मोहम्मद, जगदीश परयाल आदि हमारी टीम के साथ ही मौजूद रहे।
हिमाचल प्रदेश: विधान सभा क्षेत्र को सेनेटाइज करने के साथ साथ सहायता सामग्री भी उपलब्ध करवा रही युवा कांग्रेस चुराह
By -
Sunday, May 30, 2021
0