बिलासपुर : डॉ भीम राव अम्बेडकर युवक मंडल बैरी दडोलां और ग्राम पंचायत बैहना जट्टां के उप प्रधान श्री मनमोहन सिंह व पंचायत समिति सदस्य श्री अनिल कुमार के सहयोग द्वारा सैनेटाइजेशन अभियान की गति को बढ़ाया गया ग्राम पंचायत बैहना जट्टां के अंतर्गत वार्ड नo 7 लदेडा सोपता व वार्ड नo 8 बैरी दडोलां
के कुछ भाग और कोटलू वार्ड के कुछ हिस्से मे सैनेटाइजेशन किया गया।
इन वार्डो मे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य के बारे मे भी जाना डॉ भीम राव अम्बेडकर युवक मंडल बैरी दडोलां के प्रधान मुनीश कुमार ने बताया की कोरोना के प्रति युवक मंडल के सदस्यों का संघर्ष जारी रहेगा और लोगो से अपील की कि कोरोना के प्रति लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा सरकार द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का पालन करे ।
इस मौके पर ग्राम पंचायत के उप प्रधान श्री मनमोहन सिंह , डॉ भीम राव अम्बेडकर युवक मंडल बैरी दडोलां के प्रधान मुनीष् कुमार, उप प्रधान मोहित कुमार, सचिव विशाल कुमार, सोनू डोगरा, करण कुमार, करण सदस्य इत्यादि मौजूद रहे