न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 18 जनवरी। भानुपल्ली–बिलासपुर रेलवे लाइन परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान एक दर्दनाक हादसे में टिप्पर चालक की मौत हो गई। यह दुर्घटना शनिवार देर रात करीब एक बजे बागछाल पुल के समीप हुई, जहां अनियंत्रित होकर टिप्पर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कुलदीप सिंह (49), निवासी गांव धनीपखर के रूप में हुई है। कुलदीप सिंह रेलवे परियोजना में टिप्पर चालक के रूप में कार्यरत था। शनिवार रात ड्यूटी के दौरान बागछाल पुल के पास वाहन से उसका नियंत्रण हट गया और टिप्पर सीधे खाई में जा गिरा। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खाई से शव बाहर निकाला।
हादसे के बाद रविवार सुबह मृतक के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। परिजनों ने आरोप लगाया कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद निर्माण कंपनी का कोई भी उच्चाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। उन्होंने कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के आरोप लगाए हैं। आक्रोशित लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि सुबह 11 बजे तक कंपनी प्रबंधन के अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे, तो शव को सड़क पर रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया जाएगा।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण उचित मुआवजे और कंपनी प्रबंधन की जवाबदेही तय करने की मांग पर अड़े हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
