न्यूज अपडेट्स
शिमला, 18 जनवरी। मरीजों, उनके तीमारदारों, आम जनता और कर्मचारियों को सीधी परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ISBT टूटीकंडी से AIMSS चम्याना तक टेंपो ट्रैवलर सेवा शुरू की गई है। इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी करते हुए बताया गया कि यह सेवा 15 दिनों के लिए ट्रायल आधार पर तत्काल प्रभाव से आरंभ की गई है।
जारी शेड्यूल के अनुसार, सुबह 8:00 बजे ISBT से पहली सेवा AIMSS के लिए रवाना होगी, जो 9:00 बजे पहुंचेगी। इसके बाद दिनभर दोनों स्थानों के बीच निर्धारित समयानुसार आवागमन होगा। दोपहर में लंच ब्रेक के बाद भी सेवाएं जारी रहेंगी और अंतिम सेवा शाम 5:30 बजे ISBT पहुंचेगी।
प्रशासन के अनुसार, इस पहल से AIMSS चम्याना आने-जाने वाले मरीजों और कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। ट्रायल अवधि के दौरान यात्रियों की प्रतिक्रिया के आधार पर सेवा को आगे जारी रखने या इसमें आवश्यक बदलाव करने पर निर्णय लिया जाएगा।
