न्यूज अपडेट्स
शिमला, 30 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू करने की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य के 100 सरकारी स्कूलों में मार्च 2026 से सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू किए जाने की तैयारी के तहत अंग्रेज़ी और गणित विषय के 624 शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए), हमीरपुर ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना के अनुसार सीबीएसई से संबद्ध होने वाले सरकारी स्कूलों के लिए कुल 624 पद भरे जाएंगे, जिनमें अंग्रेज़ी के 312 और गणित के 312 पद शामिल हैं। इन पदों पर नियुक्ति पूरी तरह फिक्स मानदेय आधार पर की जाएगी। चयनित शिक्षकों को 30 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा, जो एक शैक्षणिक सत्र में केवल 10 माह के लिए देय होगा। नियुक्ति की अवधि अधिकतम पांच वर्ष तक रहेगी और चयनित अभ्यर्थियों को नियमित सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं मिलेगा।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे से शुरू होगी और 21 फरवरी 2026 रात 11:59 बजे तक चलेगी। उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा अथवा स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अंग्रेज़ी विषय के लिए एमए अंग्रेज़ी के साथ बीएड अनिवार्य है, जबकि गणित के लिए एमए या एमएससी गणित के साथ बीएड की डिग्री आवश्यक रखी गई है। भर्ती के लिए आयु सीमा 25 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
प्रदेश सरकार का मानना है कि सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू होने से सरकारी स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार होगा और विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए बेहतर रूप से तैयार किया जा सकेगा।
