न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 26 जनवरी। जिला बिलासपुर में वन विभाग ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ अब तक की कार्रवाइयों में से एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गत रात्रि थापना क्षेत्र के समीप वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए लकड़ी से लदी कुल 11 गाड़ियों को जब्त किया।
यह कार्रवाई वन विभाग के अधिकारी धर्म सिंह के नेतृत्व में की गई। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मौके पर दबिश दी और अवैध रूप से परिवहन की जा रही लकड़ी को पकड़ने में सफलता हासिल की। सभी जब्त वाहनों को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है।
वन विभाग के अनुसार मामले की गहन जांच जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि लकड़ी कहां से लाई गई थी और इसे किस स्थान पर ले जाया जा रहा था। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध कटान और लकड़ी तस्करी के मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया है, वहीं वन विभाग की इस सख्त पहल की स्थानीय स्तर पर सराहना भी की जा रही है।
